Privacy Policy

Hindi Blogging Hub Privacy Policy में आपका स्वागत हैं

Privacy Policy के माध्यम से आप हमारे ब्लॉग के बारे में अधिक जान सकते हैं. अगर आप इस ब्लॉग का उपयोग करते हैं तो आपको हमारी प्राइवेसी पालिसी का पालन करना होगा. अगर कोई व्यक्ति इस ब्लॉग की प्राइवेसी पालिसी का पालन नहीं करता, तो हमे उसे इस ब्लॉग से ब्लाक करने का पूरा अधिकार है.

हम इस ब्लॉग पर क्या इनफार्मेशन शेयर करते हैं

  • Make Money Online से जुड़ी जानकारी इस ब्लॉग पर आपको मिलेगी. अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप मुझे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
  • इस ब्लॉग पर मैं Blogging से जुड़ी जानकारी शेयर करती हूँ. जैसे की WordPress, BlogSpot, SEO, Theme & Plugins. अगर आपको ब्लॉग्गिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं.
  • Blogging के अलावा यहाँ इन्टरनेट से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिलेगी.

मेरा एक YouTube चैनल भी है Hindi Gyan Hub के नाम से जहाँ मैं WordPress, Blogging, Make Money Online से जुड़ी वीडियोस शेयर करती हूँ. चैनल को जरुर सब्सक्राइब करें.

आप इस ब्लॉग के लिए क्या कर सकते हैं

  • इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी शेयर होती है उससे जुड़ा कोई भी सवाल या फिर सुझाव आप दे सकते हैं. आप Contact Us पर अपने सुझाव भेज सकते हैं
  • इस ब्लॉग पर कैसा कंटेंट ज्यादा शेयर करना चाहिए इसके लिए भी आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
  • इस ब्लॉग पर आपने जो भी इनफार्मेशन पढ़ी, उसमे आपका experience कैसा रहा इसके बारे में आप मुझे बता सकते हैं जिससे मैं आपके लिए और बेहतेर कंटेंट बना सकूँ.
  • अगर आपका अपना कोई सवाल है तो आप मुझे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं [email protected] पर.

Hindi Blogging Hub को कैसे उपयोग करें

अगर आपको इस ब्लॉग से कोई भी परेशानी है तो आप डायरेक्ट संपर्क करें.

  1. आप hindiblogginghub.com पर किसी भी तरह का अनावश्यक या फिर आपत्तिजनक कमेंट नहीं कर सकते हैं.
  2. आप इस ब्लॉग के किसी भी रीडर्स के साथ गलत बर्ताव नहीं कर सकते.
  3. इस ब्लॉग की पोस्ट पर उसी टॉपिक से जुड़ा सवाल पूछें. अगर आपका कोई दूसरा सवाल है तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं.
  4. ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में कभी भी गलत भाषा का प्रयोग ना करें, अन्यथा आपका कमेंट approve नहीं किया जायेगा.

Third Party Links

इस ब्लॉग पर आप अपनी या फिर किसी भी वेबसाइट का लिंक मेरी अनुमति के बिना नहीं जोड़ सकते, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका कमेंट approve नहीं किया जायेगा 

जरुरत पड़ने पर ही आप अपने ब्लॉग या फिर किसी और की वेबसाइट का लिंक जोड़ सकते हैं. 

Privacy Policy तोड़ने पर क्या एक्शन लिया जा सकता है

अगर आप प्राइवेसी पालिसी का पालन नहीं करते तो आपको इस ब्लॉग से ब्लाक कर दिया जायेगा.

  • ब्लाक करने के बाद आप कभी इस ब्लॉग को विजिट नहीं कर पायेंगे.
  • आपके द्वारा किये गए कमेंट भी डिलीट किये जा सकते हैं.

क्या इस ब्लॉग पर Cookies का इस्तेमाल किया जाता है?

जी हाँ, Cookies एक छोटा सा कोड होता है. जिसे अगर आप allow करते हैं तो वह आपके ब्राउज़र के माध्यम से आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव में सेव हो जाता है. जो की वेबसाइट और सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को आपके ब्राउज़र को पहचानने में मदद करता हैं. जिससे user experience को और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है. 

Privacy Policy Changes

जी हाँ, हम कभी भी जरुरत अनुसार अपनी प्राइवेसी पालिसी बदल सकते हैं.

Terms and Conditions

आपसे उम्मीद है ब्लॉग का उपयोग करते समय आप प्राइवेसी पालिसी का ध्यान रखेंगे.

All Rights Reserved

आपके कमेंट्स को डिलीट, ब्लाक और स्पैम में मूव करने का मुझे पूरा अधिकार है. उम्मीद है आप कभी भी प्राइवेसी पालिसी को नहीं तोड़ेंगे.

Contact Us

अगर आपको इस ब्लॉग की प्राइवेसी पालिसी से कोई भी परेशानी है तो आप  Contact Us या फिर [email protected] पर मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं.